हिन्दी भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग रही है । यह भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं में से एक है और संसदीय, न्यायिक और सरकारी संस्थानों में ऑफिशियल कम्यूनिकेशन में इसका उपयोग किया जाता है । हिंदी की सुंदरता इसकी सादगी और शान में है ।
हिंदी विश्व स्तर पर तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं ‘ में से एक है, जिसमें लगभग 425 मिलियन लोग इसे अपनी पहली भाषा के रूप में पहचानते हैं और अतिरिक्त 120 मिलियन लोग हिंदी को दूसरी भाषा के रूप में बोलते हैं l हिंदी के क्षेत्र में भी कई बेहतरीन करियर के ऑप्शन हैं l चलिए यहां जानते हैं हिंदी के क्षेत्र में करियर (Career Options in Hindi Writing) के क्या ऑप्शन हैं.
Book Writing and Publishing Webinar
१. लेखक, कवि
अगर आप को नए तरीके से क्रिएटिव स्टोरी लिखना आता है, अगर आप लिखना पसंद करते हैं तो आप हिंदी भाषा में नॉलेज हासिल करने के बाद पोएट/नॉवलिस्ट/राइटर बन सकते हैं।आज के समय में ऑडियोबुक, किंडल सपोर्टिड ई-बुक्स ने इस फील्ड में लोगों के करियर को एक नया आयाम दिया है l यह हिंदी का सबसे उभरता हुआ कैरीअर ऑप्शन है l राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (national book trust) ऐसे करने के लिए आजकल फ़ेलोशिप भी देता है जो लगभग 50,000 से भी ज़्यादा है l
10 Steps to Start Your First Novel (For Indian Writers)
२. ट्रांसलेटर
आज जिस तरह से पूरा विश्व का एकीकरण हो रहा है उसमें हिंदी ट्रांसलेटर के लिए करियर के नए रास्ते खुल गए हैं। इस फील्ड में अब काम की कोई कमी नहीं है। हिंदी ट्रांसलेटर के तौर पर आप घर पर बैठकर भी काम कर सकते हैं। हालांकि एक बेहतरीन ट्रांसलेटर बनने के लिए आपकी हिंदी के साथ दूसरी भाषा पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। कई बड़ी कंपनियां भी अपने कंटेंट को हिंदी में मुहैया कराने के लिए ट्रांसलेटर को नियुक्त करती हैं l
३. कंटेंट राइटर/एडिटर
आज के समय में कंटेंट राइटर या एडिटर की जॉब को बेहतर विकल्प माना जाता है। इनका काम ब्लॉग लिखना, मार्केटिंग कॉपी, सोशल मीडिया कॉपी आदि लिखना व उसको एडिट करना होता है। हिंदी या मास कम्युनिकेशन में डिग्री होल्डर्स आसानी से हिंदी कंटेंट राइटर/एडिटर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। कंटेंट राइटर और एडिटर्स पब्लिकेशन हाउस और मीडिया हाउस व एड एजेंसी में काम कर सकते हैं।यूटूब पर विडीओ कांटेंट बना सकते हैं।आजकल जिस तरह से हिंदी का पुनरुदय हुआ है, सभी सोशल मीडिया, Facebook, linkedin अब हिंदी में उपलब्ध है तो ज़ाहिर है यहाँ हिंदी में कांटेंट की भी आवश्यकता है ।
Why Most Writers Fail in India
४. पत्रकारिता
देश-दुनिया से लेकर अपने आस-पास की जानकारी आज के समय में हिन्दी न्यूजपेपर से लेकर मैगजीन व न्यूज चैनल्स के माध्यह से ही संभव हो पाता है। हिंदी साहित्य में डिग्री लेने के बाद आप इस क्षेत्र में बेहतर करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में आप एंकर, न्यूज एडिटर, न्यूज राइटर, रिपोर्टर आदि बन सकते हैं। अगर आप घर बैठकर ही कमाई करना चाहते हैं और हिन्दी भाषा में पकड़ के साथ−साथ आपका लेखन भी अच्छा है तो आप किसी ऑनलाइन हिन्दी वेबसाइट के लिए भी घर बैठकर लिख सकते हैं। हिंदी जर्नलिज्म का कोर्स लोगों के लिए एंकर, न्यूज एडिटर, न्यूज राइटर और रिपोर्टर आदि जैसे कई नौकरी के रोल ओपन करता है. समाचार पत्रों के एक रजिस्ट्रार के आंकड़ों का अनुमान है कि भारत में लगभग 11000 हिंदी पत्रिकाएँ प्रकाशित होती हैं जो इस प्रोफेशन में स्कोप बताती हैं. जर्नलिस्ट न्यूजपेपर्स, रेडियो चैनलों, समाचार चैनलों, पत्रिकाओं और डिजिटल समाचार मीडिया के साथ काम करते हैं
५. वॉयस ओवर आर्टिस्ट
यदि आपमें बोलने का स्किल और अच्छी आवाज है, तो आप वॉयस-ओवर को करियर ऑप्शन के रूप में अपना सकते हैं. फिल्मों, रेडियो स्टेशनों, पॉडकास्ट, विज्ञापनों की डबिंग में वॉयस-ओवर कलाकारों की डिमांड रहती है । आप अपना खुद का पोढ़कास्ट, यूटूब चैनल पर भी ऐसे कर सकते हैं।
६. हिंदी टाइपिस्ट/हिंदी स्टेनोग्राफर
सरकारी क्षेत्र में हिंदी स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट की काफी डिमांड है l हिंदी टाइपिंग और स्टेनोग्राफी का कोर्स कर आप सरकारी के अलावा प्राइवेट सेक्टर में अच्छी तनख्वाह पर नौकरी पा सकते हैं l
७-हिंदी टीचर
आप हिंदी टीचर के तौर पर करियर शुरू कर सकते हैं. योग्य हिंदी शिक्षकों के लिए सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में नौकरी के भरपूर अवसर हैं l MA हिंदी या PhD के बाद आप हिंदी में अध्यापन, अनुसंधान कर सकते हैं l हिंदी भाषा में स्नातकोत्तर और पीएचडी कर चुके उम्मीदवारों के लिए विदेशों में भी रोजगार के अवसर हैं। कुछ देशों द्वारा हिंदी को बिजनेस की भाषा स्वीकार किए जाने के फलस्वरूप विदेशी विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा शिक्षकों की जबर्दस्त मांग है। शिक्षण कार्य: भारत में स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षक के तौर पर भी परंपरागत शिक्षण व्यवसाय को अपनाया जा सकता है।
८. डिजिटल हिंदी :
आजकल हिंदी डिजिटल बन कर उभरी है, इसलिए डिजिटल दुनिया के दीवानों के लिए यहाँ खूब कैरीअर है l हिंदी में डिजिटल कांटेंट, SEO, वेब डिज़ाइन आदि की खूब संभावनाएँ हैं l
सबसे आख़िर में सबसे बेहतरीन कैरीअर है नेतागिरी l अगर आपकी हिंदी अच्छी है और अच्छा बोल सकते है तो यह कैरीअर सिर्फ़ आपके लिए है l आपकी विचारधारा कैसी इसको एक साइड में रखकर बात करें तो बोलने वालों का ज़माना है l जैसे कि कन्हैया कुमार, सिर्फ़ अछी हिंदी और बोलने के ढंग के दम पर बड़े बड़े नेता उसके आगे नतमस्तक है . यह कमाल है उसके हिंदी में बात रखने के तरीक़े का .
दूसरा उदाहरण है, रवीस कुमार, आपने कभी उनकी हिंदी पर गौर किया, शायद ही कोई इतनी अच्छी हिंदी बोलता है आजकल । यही उनकी कामयाबी का राज भी है । आप उनकी विचारधारा से असहमत हो सकते है, उनकी हिंदी और बोलने की कला से नहीं l
तीसरा उदाहरण है, दिव्य प्रकाश दूबे, आप उनके लेखन से प्रभावित हों या न हों मगर उनकी हिंदी बोलने का ढंग निराला है, यही उनकी कामयाबी का राज भी है l
प्रमुख संस्थान
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि, वर्धा वेबसाइट-www.hindivishwa.org
दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली वेबसाइट-www.du.ac.in
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विवि, भोपाल वेबसाइट-http://www.abvhv.org
चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी, सिरसा वेबसाइट-https://www.cdlu.ac.in
पंडित रविशंकर शुक्ला विवि, रायपुर वेबसाइट-www.prsu.ac.in
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी www.bhu.ac.in
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
Writers, poets, translators, journalists, teachers, content creators, digital marketers, and voice-over artists are some of the best career options in Hindi.
Yes. With the rise of digital platforms, Hindi content writers and editors are in high demand across blogs, social media, and marketing.
Absolutely. Hindi journalism offers opportunities as reporters, editors, anchors, and writers in newspapers, magazines, TV, and digital media.
Yes. Many international universities and schools hire qualified Hindi teachers due to growing interest in Hindi as a business and cultural language.
Yes. Hindi typists, stenographers, translators, and language officers are frequently recruited in government and public sector roles.